Ind vs Aus 2nd Odi:- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला odi हो गया है जिस मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था और आज इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया का दूसरा odi मैच है यह मैच YS Raja Reddy Cricket Stadium,Visakhapatnam में होने वाला है।
इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच के के Pitch Report, Possible Playing 11, Possible winning team, Dream 11 Team Prediction के बारे में बताने जा रहे है।
IND VS AUS मैच के बारे में कुछ जानकारी
मैच का समय - 1:30 PM
मैच का तारीख - 19 मार्च 2023, दिन रविवार
मैच का वेन्यू - YS Raja Reddy Cricket Stadium, Visakhapatnam
IND VS AUS Pitch Report
आज जिस पिच पर मैच होने वाला है वो एक बैलेंस पिच है यह पिच बैटिंग के लिए ज्यादा मददगार नही है। और इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनो के लिए बराबर मदद मिलती है। और इस पिच पर 1st इनिंग बैटिंग करने टीम का औसत स्कोर 251 रन का है।
Ind Possible Playing 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
Aus Possible Playing 11
ट्रेविस हेड, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुसेन, जोश इंग्लिश, कैमरों ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, मिचल स्टार्क, सीन एबॉट, एडम जंपा
Ind vs Aus Match possible winner
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीम एक बहुत मजबूत टीम है। पर ऑस्ट्रेलिया इंडिया में आकर खेल रही है और इंडिया में इंडिया को हराना बहुत मुस्किल है इसलिए इंडिया का इस मैच को जीतने की संभावना ज्यादा है।


